विएना में एब्सबर्ग (Habsburg) राजवंश के तीन सौ साल
पुराने निवास शॉनब्रुन (Schönbrunn) पैलेस का नाम दुनिया के चंद
बेहतरीन राजमहलों में शुमार है। शॉनब्रुन का मतलब है ‘सुंदर वसंत।’ विएना की यात्रा इस परिसर को देखे बिना पूरी
नहीं मानी जाती, और इसे अच्छी तरह देखने के लिए एक पूरा दिन भी कम पड़ जाता है। सड़क
के दोनों ओर सतर सिपाहियों से खड़े करीने से कटे पेड़, खूबसूरत बाग़ीचे, उनके बीच
झाड़ियों की भूल-भुलैया, संग्रहालय, रोमन खंडहर, नेप्च्यून फाउन्टेन, शाही बग्गी
की सवारी और मूल महल के 1400 से ज्यादा कमरे, जिनमें केवल 60 पर्यटकों के लिए खुले
हैं। वैसे परिसर के हर हिस्से में जाने के लिए टिकटों के कई तरह के पैकेज मौजूद हैं
और सब ख़रीदने पाने में अक्सर जेब की रज़ामंदी नहीं होती।